August 24, 2020

गोण्डा-सब्जियों के भाव वृद्वि से सब्जियों का स्वाद चखने के लिए जेब खर्च बढ़ा


रिर्पोट-आर तिवारी
गोण्डा। अधिक बरसात बनी सब्जियों के भाव बृद्धी की वजह। बेतहाशा सब्जियों के भाव बृद्धी से सब्जियों का स्वाद चखना मुश्किल सब्जियों के दाम प्रतिदिन बढ रहे हैं ऐसे में खरीदार एवं दुकान दरो के बीच तकरार भी होती रहती है। उदाहरण के तौर पर   आलू 14,15 टमाटर 20,तरोई 20 आज उनके दाम सुन ग्रहाको को चैकना लाजमी है। क्षेत्र के बग्गी रोड़ बाजार, सोनबरसा बाजार सहित हर जगह यही आलम है। इस समय बाजार मे आलू 30,35, तरोई 60, लौकी 30,35 करेला 40 हरी धनीयां 400 सौ प्रतिकिलो  हरा मिर्चा 80,प्याज 30 भिन्डी 30परवल 100 बैगन 40  प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। बग्गी रोड़ बाजार के  सब्जी बिक्रेता सद्दाम, वह स्वामी नाथ मौर्या ने बताया क्या करे मंडी से ही हमें मंहगा मिलता है  महंगाई की वजह से बिक्री भी कम हो रही है। सब्जियों की इतनी महंगाई  तो लाक डाउन में भी नहीं  था। जितना की इस समय है।  मंडी में बरसात की वजह से सब्जी किसानों की सब्जियां खेतो में खराब होना व पैदावार की वजह से रोजाना भाव बढ़ रहा है। 

[ Read More ]»

गोण्डा-दतौली चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को प्रर्दशनी वह सुनी किसानों की समस्याएं


रिर्पोट-आर तिवारी
गोण्डा- जनपद के विकास खण्ड मुजेहना अन्तर्गत इस समय चीनी मिल द्वारा कृषकों को गाव गांव प्रर्दशनी के माध्यम से समस्या तथा उसका निस्तारण गन्ने की उपज बघाव की जानकारी दी जा रही है। जिसके तहत आज गन्ना क्रय केंद्र सोनबरसा बी, स्थित उत्तरी शुक्लपुर अन्तर्गत कई गांवों में गन्ना विकास अधिकारी आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्ल पुर,खमंहरिया,खौदी, सहित गांव में  किसानों को प्रर्दशनी के माध्यम से समस्या सुनी जिसमे किसानों के रकबा छुटा था सट्टा सही होगा। साथ फर्जी सट्टा वालो का छंटाई करने की बात कही व जाच पड़ताल की, किसानों को अच्छी उपज पैदावार वाले गन्ने की बुवाई तथा कीट नियंत्रण रोग से बचाव के लिए जानकारी दी। इस अबसर पर क्षेत्र के दर्जनों किसान मौजूद रहे।

[ Read More ]»

गोण्डा-पुरानी रंजिश के चलते दो गुट भिड़े चली गोली, एक घायल


इटिंयाथोक-गोण्डा।  जिले में गांव के दो गुटों के बीच पुरानी भूमि विवाद को लेकर रविवार की देर रात गाँव के तिराहे पर दो गुटों के लोग आपस मे भिड़ गए । इसी बीच एक गुट ने दूसरे गुट पर हवाई फायरिंग भी की जिसमें एक व्यक्त्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहा उसका इलाज चल रहा है। मामला कोतवाली इटियाथोक के ग्राम गोसेन्द्रपुर का है। गांव के रहने वाले दद्दन सिंह और गुड्डू सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर कई वर्षों से मामला चल रहा है। दद्दन सिंह के परिचित छोटे पुत्र राम पति निवासी धोबहा जिला श्रावस्ती अपनी दवा कराने के लिए गोंडा गए हुए थे वहां से वापस गोसेनद्रपुर पहुंचे। घर के किसी काम के लिए दद्दन सिंह और छोटे रविवार की देर शाम मोटरसाइकिल से इटियाथोक बाजार गए हुए थे। रविवार की रात करीब 9 बजे घर वापस हो रहे दद्दन सिंह जैसे गोसेनद्रपुर और बहोरीपुर तिराहे के पास पहुंचे पहले से घात लगाए दूसरे गुट के लोगों ने दद्दन सिंह पर हमला बोल दिया। हमले मे दद्दन सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा छोटे के ऊपर गुड्डू सिंह के गुट के लोगों ने फायर कर दिया जिससे वह वहीं घायल हो गया। मौके से गुड्डू सिंह के समर्थक वहा से मोटरसाइकिल से फरार हो गए।  घटना की सूचना इटियाथोक पुलिस को मिली मौके पर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे घायल छोटे को इलाज के लिए सीएचसी इटियाथोक ले गए वहा से इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक श्री सिंह ने घटना की सूचना सीओ सदर को दी सीओ देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर जानकरी ली। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया गांव मे दोनो गुटों के बीच जमीन विवाद की पुरानी रंजिश चली आ रही है। मारपीट की घटना हुई है जिसमें एक घायल हुआ है। पुलिस ने मामले मे कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है। एहतियात के तौर पर गांव मे पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मामले मे अभी तक किसी के पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

[ Read More ]»

गोण्डा-लापता युवक को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले


गोण्डा । मनकापुर इलाके से लापता किशोर को दर्जीकुआं चौकी पुलिस ने पकड़ कर  परिजनों के हवाले, कर दिया बीते शुक्रवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा महादेवा गांव के मजरे धर्मपुरा से दोपहर में मंदबुद्धि किशोर राजकुमार उर्फ पांचू 15 वर्ष पुत्र  जानकी प्रसाद अचानक लापता हो गया था जिसकी काफी खोजबीन के बाद पिता ने मनकापुर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । शनिवार देर शाम दर्जी कुआं पुलिस चौकी  ने बालक को पहचान कर उसे  कोतवाली मनकापुर पुलिस के हवाले कर दिया  । रविवार को  थाना कोतवाली मनकापुर में लापता हुए बालक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है। बालक के मिलने से परिजनों में खुशी, का माहौल है  बालक के पिता ने दर्जी कुआं  पुलिस चैकी  को  बहुत-बहुत धन्यवाद  दिया ।

[ Read More ]»

गोण्डा-कोरोना से 50 वर्षीय लेखपाल की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर


गोण्डा।  विकास खंड मुजेहना के अन्तर्गत दिनारा बनकटा के रहने वाले एक 50 वर्षीय लेखपाल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।प्रोटोकॉल के तहत उनका शव उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पर अंतिम संस्कार किया गया।लेखपाल के इस आसामायिक निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।मुजेहना ब्लॉक के दिनारा के रहने वाले लेखपाल मनकापुर तहसील के राजस्व गांव दतौली में तैनात थे। 22 अगस्त को उनकी अचानक तबीयत खराब हुई।जिस पर घर वालों ने उन्हें बहराइच के एक हास्पिटल मे भर्ती कराया। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव निकली। 23 अगस्त को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर लेखपाल को बहराइच से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी।सोमवार को उनका शव प्रोटोकॉल के तहत उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके दो बेटे है।  लेखपाल के आसामायिक निधन पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी, भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह श्राजा भैयाश्,विधायक विनय द्विवेदी,चयन आयोग के सदस्य डा ओपी मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामजन्म वर्मा,प्रधान विजय प्रकाश दूबे,पूर्व प्रधान सालिकराम बारी,सीताराम बारी,राजेंद्र शुक्ला, संजय सिंह, संजय शुक्ला, कमलाकान्त शुक्ला,रामसिंह वर्मा,अरुण कुमार वर्मा, जसवन्त सोनी,गिरजेश मिश्रा,लेखपाल मो अकलीम आदि लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

[ Read More ]»

गोण्डा-किसान मजदूर सेना की एक आवश्यक बैठक पंडित पुरवा चैराहे पर हुई संपन्न


रिर्पोट-पवन कुमार द्विवेदी
गोण्डा। किसान मजदूर सेना की एक आवश्यक बैठक पंडित पुरवा चैराहे पर संपन्न हुई जिसमें किसान मजदूर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे उपस्थित रहे इस बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों मजदूरों इस समस्याओं को जानना वह उसे दूर करने का प्रयास करना व संगठन का विस्तार करना है इस बैठक में शुक्ला प्रसाद शुक्ला मंडल संयोजक ने उपस्थित किसानों की मुख्य समस्याओं व उससे निपटने के बारे में जानकारी दी अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने किसान मजदूर सेना के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला कि संस्था किसानों व मजदूरों की समस्याओं को दूर करना प्रत्येक परिवार में संगठन का एक सक्रिय सदस्य बनाना पूंजीवाद व्यवस्था को खत्म करके किसान आधारित व्यवस्था बनाना इस अवसर पर मंडल प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी जिला अध्यक्ष अरविंद वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पांडे , ब्लॉक उपाध्यक्ष अमीन खां , ब्लाक उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडे, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, ब्लाक उपाध्यक्ष मेराज खां,संगठन मंत्री जाफरुदीन ,जोखू,दिलीप तिवारी,संजय शुक्ला  सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

[ Read More ]»