August 19, 2020

गोण्डा-जिले की उर्वरक दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में उर्वरक लाइसेंस धारकों के 15 दुकानों के लाइसेंस निलंबित


-58 दुकानों पर छापेमारी  और 30 नमूने लिए गए
रिर्पोट-परमानन्द जयसवाल
कर्नलगंज-गोण्डा।  जिले की उर्वरक दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में उर्वरक लाइसेंस धारकों के 15  दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए। 58 दुकानों पर छापेमारी की गई। 30 नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में गोंडा जिले में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल द्वारा जिले के उर्वरक निरीक्षकों एवं उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसील वार टीम गठित कर उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। जिसमें जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव को सदर एवं करनैलगंज  तरबगंज में उप कृषि निदेशक डॉ मुकुल तिवारी एवं मनकापुर में भूमि संरक्षण अधिकारी सदानंद चैधरी के द्वारा तहसील के उपजिलाधिकारी को लेकर ताबड़तोड़ उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर छापे की कार्रवाई की गई। छापों के दौरान जिले से कुल 30 नमूने गठित किए गए एवं 58 दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर 15 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए। निलंबित लाइसेंस दुकानदारों के अपूर्ण अभिलेख एवं दुकान को बंद करके भाग जाने के कारण किया गया। जो निम्नवत है। भूमि संरक्षण अधिकारी सदानंद चैधरी द्वारा मनकापुर में जितेंद्र कुमार सिंह खाद भंडार मूसेगंज एवं मौर्या सीट फर्टिलाइजर कंपनी मूसेगंज तथा चंदन ट्रेडर्स गौरा चैकी की दुकान को निलंबित किया गया। जबकि जिला कृषि अधिकारी द्वारा करनैलगंज तहसील के हलधरमऊ विकासखंड में खान ट्रेडर्स मोहम्मदपुर हलधरमऊ की दुकान को निलंबित किया गया तथा तरबगंज में उप कृषि निदेशक डॉ मुकुल तिवारी द्वारा 11 दुकानों को निलंबित करते हुए तीन लोगों से कारण बताओ नोटिस मांगा गया। जिसमें तिवारी खाद भंडार गोडवा घाट, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र गोड़वा घाट, पांडे खाद भंडार गोड़वा घाट, आरएस इंटरप्राइजेज खाद भंडार धुलई पट्टी, शुक्ला खाद भंडार आजाद नगर, सुनील तिवारी खाद भंडार आजाद नगर, मां बाराही खाद बीज भंडार धोड़ेपुर, तिवारी खाद भंडार बेलसर रोड तरबगंज, अरविंद खाद भंडार नवाबगंज, इफको उर्वरक विक्री केंद्र चंदापुर वजीरगंज, मिश्रा खाद भंडार वजीरगंज को निलंबित किया गया।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।