August 24, 2020

गोण्डा-खाद की कालाबाजारी जोरों पर


रिर्पोट-मनोज मौर्या
वजीरगंज-गोण्डा। जिले के वजीरगंज में फसलों की टॉप डेसिस के समय यूरिया खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है अपनी आवश्यकताओं के मद्देनजर कृषक उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित मुल्यो से अधिक पैसा देकर यूरिया खाद खरीदने के लिए विवश है मौजूदा समय में धान मक्का उड़द  अरहर गन्ना अनेक फसलों को नेत्र जन यूरिया खाद देने का समय है फलता कृषकों को यूरिया खाद की जरूरत है जिसका फायदा उठाते हुए क्षेत्र के उर्वरक विक्रेता₹270 की कीमत की यूरिया साडे 400 से500 रुपए प्रति बोरी हिसाब से बेचकर किसानों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं जिसका कोई पुरसा हाल नहीं है । क्षेत्र के कृषकों चंद्रभान देवी प्रसाद चैरसिया रामविलास मोरिया पवन मोरिया राम गोपाल मिश्रा आज अनेक लोगों ने बताया कृषकों को यूरिया खाद की जरूरत के समय दुकानदार स्टाक छुपा कर बढ़े हुए मूल्य ऊपर खाद्य विक्रीकर किसानों को लूट रहे हैं संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर भी इनकी कालाबाजारी पर लगाम नहीं लगाया जा सका है इससे किसान आक्रोशित है

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।