August 19, 2020

गोण्डा-मूसलाधार बारिश ने कर्नलगंज के चैक बाजार सहित पूरे क्षेत्र को किया जलमग्न


रिर्पोट-परमानन्द जयसवाल
कर्नलगंज-गोण्डा। बुधवार की सुबह मूसलाधार बारिश ने पूरे करनैलगंज को जलमग्न कर दिया। तहसील, थाना, ब्लॉक, ब्लॉक संसाधन केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज का परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया वहीं करनैलगंज बाजार के बीचो-बीच चैक घंटाघर सहित बाजार के मुख्य मार्गों पर घुटनों से ऊपर पानी का बहाव तेजी से होने लगा। नालियां ओवरफ्लो हो गई और पानी का बहाव सड़कों पर होने लगा। थाना परिसर में पानी का निकास ना होने के कारण थाना कार्यालय एवं दरोगा एवं कोतवाल के आवास में पानी घुस गया। सिपाहियों के आवासों में पानी की दस्तक हो गई और पुलिसकर्मी अपने अपने कमरों से पानी को निकालते नजर आए। पुलिसवालों को ऑफिस तक जाने के लिए जूते चप्पल निकालकर कार्यालय तक घुटनों तक पानी में घुसकर जाना पड़ रहा था। इसी तरह तहसील परिसर में भी पानी का जमाव बना रहा। पूरे दिन उसी पानी में होकर लोग तहसील परिसर में आते जाते रहे। उधर ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में भी पानी भरा रहा। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। दोपहर बाद सड़कों पर पानी कम हुआ मगर कोतवाली परिसर में पानी जिसे निकलवाने के लिए पंपिंग सेट लगाया गया। पंपिंग सेट से पानी को निकाला गया। केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में भी पानी भरा रहा। पानी की निकासी कोई व्यवस्था नहीं है। हफ्तों से लगातार उसमें पानी भरा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।