August 24, 2020

गोण्डा-सब्जियों के भाव वृद्वि से सब्जियों का स्वाद चखने के लिए जेब खर्च बढ़ा


रिर्पोट-आर तिवारी
गोण्डा। अधिक बरसात बनी सब्जियों के भाव बृद्धी की वजह। बेतहाशा सब्जियों के भाव बृद्धी से सब्जियों का स्वाद चखना मुश्किल सब्जियों के दाम प्रतिदिन बढ रहे हैं ऐसे में खरीदार एवं दुकान दरो के बीच तकरार भी होती रहती है। उदाहरण के तौर पर   आलू 14,15 टमाटर 20,तरोई 20 आज उनके दाम सुन ग्रहाको को चैकना लाजमी है। क्षेत्र के बग्गी रोड़ बाजार, सोनबरसा बाजार सहित हर जगह यही आलम है। इस समय बाजार मे आलू 30,35, तरोई 60, लौकी 30,35 करेला 40 हरी धनीयां 400 सौ प्रतिकिलो  हरा मिर्चा 80,प्याज 30 भिन्डी 30परवल 100 बैगन 40  प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। बग्गी रोड़ बाजार के  सब्जी बिक्रेता सद्दाम, वह स्वामी नाथ मौर्या ने बताया क्या करे मंडी से ही हमें मंहगा मिलता है  महंगाई की वजह से बिक्री भी कम हो रही है। सब्जियों की इतनी महंगाई  तो लाक डाउन में भी नहीं  था। जितना की इस समय है।  मंडी में बरसात की वजह से सब्जी किसानों की सब्जियां खेतो में खराब होना व पैदावार की वजह से रोजाना भाव बढ़ रहा है। 

No comments:

Post a Comment

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।